Lucknow: कोरियर से जा रहा था नवजात का शव, एयरपोर्ट पर मिला, फिर सामने आई IVF वाली कहानी
ब्यूरो: Lucknow: लखनऊ एयरपोर्ट से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एयरपोर्ट से कार्गो में नवजात बच्चे का शव मिला है। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक कार्गो की स्कैनिंग की गई तो पुलिस अधिकारी हैरान रह गए। कार्गो में नवजात बच्चे का शव था। जांच के दौरान सामने आया कि पार्सल लखनऊ से मुंबई के पते पर बुक था।
मामला सामने आते ही कोरियर कराने आए एजेंट को हिरासत में ले लिया गया। कोरियर कराने आए युवक को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया। मामले की जांच के दौरान पार्सल में भ्रूण मिलने का पूरा कारण सामने आया है।
जांच में पाया गया कि लखनऊ से ये भ्रूण जांच के लिए मुंबई भेजा जा रहा था। लखनऊ के एक दंपत्ति ने आईवीएफ करवाया था, भ्रूण 6 महीने का था। पूरे मामले में कंपनी की गलती सामने आई। कोरियर कंपनी को भ्रूण जांच के लिए बाय रोड मुंबई भेजना था, लेकिन गलती से कोरियर कंपनी ने भ्रूण को हवाई यात्रा से भेज दिया।
पुलिस ने क्या बताया
पूरे मामले में डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट कार्गो परिसर में नवजात बच्चे का शव मिला है। इसके बारे में कोरियर कराने आए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल किसी व्यक्ति की तरफ से नवजात के शव को परीक्षण कराने के लिए मुंबई भेजने की बात सामने आई है।