Lucknow Bank Robbery: बैंक लॉकर लूटने वाले दो बदमाशों का एनकाउंटर, बरामद हुई ये चीजें

By  Md Saif December 24th 2024 11:19 AM

ब्यूरो: Lucknow Bank Robbery: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चिनहट बैंक robbery के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। मारे गए आरोपियों के नाम सोबिन्द कुमार और सन्नी दयाल हैं। यह मुठभेड़ लखनऊ के चिनहट और गाजीपुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई है। बता दें कि लखनऊ बैंक लूट केस में आरोपी फरार चल रहे थे।

  

पुलिस की कई टीमें इन बदमाशों को पकड़ने के लिए लगी हुई थीं। जिसके बाद इस मामले में दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। वहीं इस मामले में अभी तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और दो आरोपी फरार चल रहे थे। अब इस मामले में दो आरोपियों का एनकाउंटर हो चुका है।

  

पुलिस को मिली थी सूचना

जानकारी के मुताबिक इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई लूट के एक आरोपी सोबिन्द कुमार को लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रांच और चिनहट थाने की पुलिस ने चिनहट थाना क्षेत्र स्थित पथ ढाल पर घेर लिया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने गोली चलाई, पुलिस की गोली से बदमाश वहीं मारा गया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसान पथ की तरफ से भाग रहे हैं। पुलिस ने उन्हें घेर लिया। जिसके बाद बदमाशों की तरफ से गोली चला दी गई। मारे गए बदमाश के पास से भारी मात्रा में बैंक से दीवार काटकर चोरी किए गए जेवर, नगदी मिली है। वहीं बदमाशों के पास से पिस्टल और एक कार भी बरामद हुई है।

संबंधित खबरें