Lucknow: भाई का साला करता रहा रेप, शादीशुदा होने के बाद भी बनाया कोर्ट मैरिज का दबाव

By  Md Saif December 3rd 2024 06:40 PM

ब्यूरो: Lucknow: प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 24 साल की एक लड़की के साथ उसके भाई के साले ने कथित तौर पर रेप किया। आरोपी ने धमकी देकर पीड़िता से बार-बार रेप किया। घटना की जानकारी तब पता चली जब पीड़िता ने अपनी बड़ी बहन को इस बारे में सब कुछ बताया। जिसके बाद पीड़िता की बड़ी बहन ने आरोपी के खिलाफ चिनहट थाने में केस दर्ज कराया।

 

पीड़िता की बहन की तरफ से थाने में दर्ज कराए गए मामले के अनुसार, एक दिन आरोपी लड़की को किसी बहाने कमरे में ले गया। जहां आरोपी ने लड़की के साथ रेप किया और किसी को न बताने की धमकी देकर भेज दिया। फिर आरोपी ने पीड़िता को कई बार धमकी देकर रेप किया। एक दिन आरोपी ने पीड़िता से कोर्ट मैरिज करने की बात कही, लेकिन पीड़िता को पता चला कि वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं।

 

आरोपी की तरफ से पीड़िता के ऊपर दबाव बनाया गया, लेकिन फिर पीड़िता ने इस बारे में अपनी बड़ी बहन को बताया। इसके बाद बहन ने पीड़िता को अपने पास बुला लिया और कानूनी कार्रवाई की योजना बनाई। चिनहट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की तरफ से पीड़िता और उसके परिवार वालों को सुरक्षा भी दी गई है।

संबंधित खबरें