UP: लखनऊ में ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम, लोको पायलट की सूझ-बूझ से टला हादसा
ब्यूरो: देश के अलग-अलग हिस्सों से ट्रेन डिरेल करने की साजिश की खबरें सामने आ रही हैं। कभी रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर तो कभी फिश प्लेट से छेड़छाड़ की खबरें सामने आती रही हैं। अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश रची गई थी। मामला 24 अक्टूबर की रात का है, रेलवे ट्रैक पर लकड़ी की बड़ी डाल और पत्थर रखकर ट्रेन डिरेल करने की साजिश रची गई। जिस वजह से बरेली से वाराणसी जा रही ट्रेन हादसे का शिकार होते-होते बची। ट्रैक पर रखी गई पेड़ की डाली इंजन में फंस गई, इस कारण से ट्रेन का एक्सल काउंटर टूट गया।
लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
मलिहाबाद रेलवे स्टेशन के पास लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। इंजन में पेड़ की डाली फंसने के बाद लोको पायलट ने तुरंत ही ट्रेन रोक दी। जिसके बाद लोको पायलट ने रेलवे अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी। रेलवे स्टेशन पर लगाए गए सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि पटरियों पर पेड़ की डाली और पत्थर किसने लाकर रखा। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।