लखनऊ कौशल महोत्सव आज से शुरू, यहां बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार

By  Shivesh jha March 4th 2023 08:34 AM

लखनऊ में कौशल विकास के तहत आज से दो दिवसीय लखनऊ कौशल महोत्सव का आगाज़ हो रहा है। महोत्सव का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे। महोत्सव का समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 मार्च को करेंगे।

कॉल्विन तालुकदर्स कॉलेज परिसर में आयोजित इस महोत्सव में प्रदेश के युवक युवतियों को कंपनियों से जुड़ने, जॉब, अप्रेंटिसशिप पाने का सुनहरा अवसर होगा।

बताया जा रहा है कि युवाओं में इस महोत्सव को लेकर काफी उत्सुकता है। कल शाम तक 25 हजार से अधिक लोगों ने महोत्सव में आने के लिए पंजीकरण करवा लिया था जबकि कंपनी भी अपनी स्टॉल लगा चुकी है।

भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि महोत्सव का आयोजन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से हो रही है, जिसमे 112 कंपनियां भाग ले रही और ये कम्पनियाँ 51974 युवाओं को नौकरी देगी।

एनएसडीसी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेन्ट डॉ. मनीष मिश्रा ने कहा कि युवाओं को रोजगार के साथ अप्रेंटिस का भी अवसर मिलेगा। इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी, श्रम व रोजगार विभाग के उपनिदेशक पीके पुंधीर, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की जीएम पंख़ुरी बोरगोहाईं आदि उपस्थित रहे।

ये प्रमुख कंपनियां ले रही हैं भाग 

कौशल महोत्सव में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, एडवांस वेपन एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक, बर्बएक नेशन हॉस्पिटैलिटी, अपोलो होम केयर लिमिटेड, वेलस्पन इंडिया लिमिटेड, एलएण्डटी कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट, फ्लिपकार्ट प्राइवेट लिमिटेड, लाइफ़स्टाइल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड जैसी प्रमुख कंपनियां भी मौजूद रहेंगी।

संबंधित खबरें