UP News: मंच पर बैठे थे CM योगी, कुमार विश्वास ने बता दिया भावी PM! देखें वीडियो

By  Md Saif December 26th 2024 11:31 AM -- Updated: December 26th 2024 04:15 PM

ब्यूरो: UP News: कवि कुमार विश्वास का बयान बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में है। पहले उन्होंने रामायण और महाभारत पढ़ने की सलाह देते हुए एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल को जोड़ दिया। इसे लेकर जमकर बवाल हुआ। अब लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने एक और बयान दिया, जोकि सुर्खियों में है।


देखें वीडियो

इस बार कवि कुमार विश्वास के बयान का केंद्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। कुमार विश्वास ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे वामपंती मित्र और कांग्रेस मित्र अटल जी की कितनी प्रशंसा करते हैं। लेकिन जब अटल जी थे तो ये लोग क्या बोलते थे, हम भी देखते हैं। जब अटल जी थे तो अटल जी बहुत कट्टर थे, फिर आदरणीय आडवाणी जी का भारतीय राजनीति में प्रवेश हुआ।

  

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि तब वो कहते थे अटल जी बहुत अच्छे हैं। उसके बाद आदरणीय प्रधानमंत्री जी का प्रवेश हुआ। तब कहा जाने लगा कि अटल जी और आडवाणी जी दोनों ही बहुत अच्छे थे। आगे कुमार विश्वास ने मंच पर बैठे सीएम योगी की तरफ देखते हुए कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री जी, वो समय भी दूर नहीं है जब ये भी कहा जाएगा कि मोदी जी बहुत अच्छे हैं। कुमार विश्वास का बयान तब आया जब मंच पर खुद मुख्यमंत्री योगी बैठे हुए थे। माना जा रहा है कि कुमार विश्वास ने अपने इस बयान से सीएम योगी को इशारों में भावी प्रधानमंत्री बताने वाला संकेत के तौर पर लिया जा रहा है।

संबंधित खबरें