संदिग्ध आतंकी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा, प्रेशर कुकर बम के साथ पकड़ा गया था, मकान से मिले थे कई दस्तावेज

By  Shagun Kochhar September 12th 2023 05:20 PM

लखनऊ/ जय कृष्ण: लखनऊ को दहलाने की साजिश रचने वाले संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ एनआईए ने सख्त कार्रवाई करते हुए आतंकी मिनहाज के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। दुबग्गा इलाके के अदनान पाली मोहल्ले में आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोपी मिनहाज के घर पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया। 


दरअसल, मिनहाज और उसके परिचित मसीरुद्दीन को प्रेशर कुकर बम के साथ 11 जुलाई 2021 को पकड़ा गया था। उसके घर से कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए थे। मिनहाज ने अपने कई करीबियों को भी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मिशन में शामिल किया था। मिनहाज के कई साथी अब भी फरार हैं।


मंगलवार को अलकायदा के संदिग्ध आतंकी मिनहाज अहमद के घर पर एनआईए की टीम ने कुर्की का नोटिस लगाया। यह नोटिस गैर कानूनी गतिविधियों के प्रावधानों के तहत मिनहाज अहमद के दुबग्गा स्थित मकान को कुर्क करने के लिए चस्पा किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान एनआईए और जिला मजिस्ट्रेट की टीम मौजूद रही।


11 जुलाई 2021 को यूपी एटीएस की टीम ने इसी घर से संबंधित आतंकी मिनहाज को प्रेशर कुकर बम और बारूद के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया था कि आतंकी में मिनहाज 15 अगस्त के मौके पर लखनऊ को दहलाने की साजिश रच रहा था। आतंकियों ने जिस प्रेशर कुकर बम को तैयार किया था, वो बेहद ही खतरनाक था, मिनहाज ने प्रेशर कुकर की बाहरी सतह पर डबल सेलो टेप से हजारों किले और छर्रे चिपका दिए थे। वहीं, धमाके के लिए अमोनियम नाइट्रेट और माचिस में चिपके मसाले को मिक्स कर गन पाउडर तैयार किया था। इस गन पाउडर को कुकर में रखा गया था और टाइमर लगाकर उसके टाइमर का सर्किट प्रेशर कुकर की सीटी के वॉल्व में फिट कर दिया था। करीब 11 घंटे के सफल ऑपरेशन के बाद एटीएस की टीमों ने दुबग्गा इलाके से मिनहाज और मड़ियांव इलाके से मसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई।


यह मकान आतंकी मिनहाज अहमद के पिता सिराज अहमद, मां बिलगिश फातिमा और भाई रियाज अहमद के नाम पर दर्ज है। जिस पर कुर्की का नोटिस लगाते हुए मकान की खरीद फरोख्त पर भी रोक लगा दी गई है।

संबंधित खबरें