लखनऊः Swiggy से मंगवाया चिल्ली पनीर, निकला चिकन, रेस्टोरेंट के संचालक और Delivery Boy पर मामला दर्ज
लखनऊ: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी एक बार फिर अपनी सर्विस को लेकर चर्चाओं में बन गई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्विगी से विशेष समुदाय ने वेज खाना ऑर्डर किया था, लेकिन जब ऑर्डर को खोल कर देखा तो मांसाहारी भोजन निकाला। इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने रेस्टोरेंट के संचालक और स्विगी डिलीवरी बॉय के खिलाफ मामला दर्द कराया है।
ये है मामला
जाानकारी के अनुसार राजधानी के आशियाना इलाके के निवासी राकेश कुमार शास्त्री ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप स्विगी से 9 अक्टूबर की रात को वेज में ड्राई चिल्ली पनीर ऑर्डर किया था, लेकिन स्विगी के डिलीवरी बॉय ने नॉनवेज ड्राई चिल्ली चिकन डिलीवर कर दिया। घर में मांसाहारी भोजन पहुंचने से विशेष समुदाय में हड़कंप मच गया। इसके बाद पीड़ित राकेश कुमार शास्त्री ने आलमबाग स्थित चाइनीज फ्यूजन रेस्टोरेंट के संचालक और स्विगी डिलीवरी बॉय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
इससे पहले भी ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ट्रोल हो चुकी है। 19 अगस्त 2022 को जाने-माने तमिल गीतकार को सेशा ने स्विगी के वेज खाना ऑर्डर किया था, लेकिन स्विगी की ओर से डिलीवर किए खाने में चिकन से पीस मिले। इसके बाद उन्होंने स्विगी से शिकायत की, जिसके बाद सोशल मीडिया एक्स पर नाराज गीतकार ने पूरे घटनाक्रम को विस्तार से लिखा और स्विगी से माफी मांगने की बात कही है।