Lucknow: बीटेक छात्रा से गैंगरेप, पिस्टल दिखाकर बनाया बंधक, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

By  Md Saif December 18th 2024 12:29 PM

ब्यूरो: Lucknow: नोएडा से बीटेक कर रही छात्रा को चार दोस्तों ने बंधक बनाकर लखनऊ में गैंग रेप किया। एक आरोपी से बीटेक छात्रा की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि 12 दिसंबर को दोस्त ने मिलने के बहाने से लखनऊ बुलाया। उसके बाद दोस्तों के साथ एक कमरे में पिस्टल दिखाकर गैंगरेप किया। पीड़िता की शिकायत पर रविवार को इंदिरानगर थाने में चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

  

जानिए पूरा मामला

गोरखपुर की रहने वाली छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह नोएडा से बीटेक कर रही है। थर्ड ईयर में उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर इंदिरानगर तकरोही निवासी सतीश कश्यप से हुई। कई महीने ऑनलाइन मोबाइल पर बात हुई, जिससे उसे युवक पर विश्वास हो गया। उसके कहने पर वह 12 दिसंबर को लखनऊ उससे मिलने गई।

 

उसने बीबीडी कॉलेज के पास अपनी एसयूवी में बैठाया। उसके बाद गोमतीनगर की तरफ ले गया। देर रात होने पर घर पर रुकने की बात कही। उसकी बातों में आकर रात में नोएडा की बस न पकड़ सुबह जाने पर राजी हो गई। उसके बाद वह अपने इंदिरानगर स्थित घर ले गया।


कमरे में तीन दोस्त थे मौजूद

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सतीश जब रात में इंदिरानगर के अमराई गांव स्थित अपने कमरे में ले गया, वहां उसके तीन साथी युसूफ, जतिन और मन्नू यादव भी थे। सतीश ने अचानक अश्लीलता शुरू कर दी। विरोध करने पर एक ने पिस्टल निकाल ली और गैंग रेप किया। वहीं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

संबंधित खबरें