Lucknow: फ्री का खाना खाने शादी में घुसे लखनऊ युनिवर्सिटी के छात्रों ने चलाए बम, हुआ क्या?
ब्यूरो: Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कॉलेज के छात्रों का शादी में खाना खाना काफी भारी पड़ गया। दरअसल, फिल्म थ्री इडियट्स में एक सीन था, जिसमें तीन दोस्त फ्री में खाना खाने के लिए शादी में जाते हैं और प्लेट उठाकर प्लेट में खाना भर लेते हैं। लेकिन लखनऊ में ऐसा करना छात्रों को भारी पड़ गया।
पूरा मामला लखनऊ के रामाधीन मैरिज हॉल से सामने आया है, जहां लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र रामाधीन मैरिज हॉल में हो रही एक शादी समारोह में फ्री का खाना खाने पहुंचे। छात्रों को लगा कि उन्हें यहां कोई नहीं पहचानेगा, लेकिन बारातियों ने छात्रों को पहचान लिया। बाराती समझ गए कि ये कॉलेज के छात्र हैं और फ्री में खाना खाने के लिए शादी में आए हैं। बारातियों ने छात्रों को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। हंगामा समय के साथ बढ़ता गया और छात्रों ने बम और गोलियां भी चलाईं।
दोस्तों को बचाने आए कई छात्र
मामले के बारे में पता चलते ही लखनऊ यूनिवर्सिटी के कई छात्र अपने दोस्तों को बचाने के लिए मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि इसके बाद छात्रों ने मिलकर बारातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मामले को बढ़ता देख पुलिस को बुलाया गया, जिसके बाद हसनगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने मामला शांत करवाया। बारातियों का कहना है कि दो या तीन नहीं, बल्कि कई छात्र खाना खाने शादी में पहुंच गए थे।