VIRAL VIDEO: लखनऊ की बारात में तेंदुए का हमला, पंजा मार कर गिराया ड्रोन
ब्यूरो: Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखनऊ पारा में बुद्धेश्वर एमएम लॉन में चल रही शादी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शादी समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक एक तेंदुआ लॉन के अंदर घुस गया। तेंदुए को देखते ही वहां मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई और वे अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई। वहीं इस घटना पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को लखनऊ के बुद्धेश्वर एमएम लॉन में शादी समारोह चल रहा था, तभी रात करीब साढ़े दस बजे एक तेंदुआ शादी समारोह में घुस गया, जिसके बाद समारोह में हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें तेंदुआ लॉन की पहली और दूसरी मंजिल पर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। तेंदुए की खबर मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद उसे पकड़ने की कोशिश की गई।
तेंदुए के हमले में वन विभाग के अफसर घायल
शादी समारोह में तेंदुए के हमले के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान मौके पर मौजूद वन दारोगा मुकद्दर अली पर तेंदुए ने हमला कर दिया। वे मैरिज लॉन में बने कमरों की छत पर उसे सर्च करने गए थे, तभी तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बड़ी मुश्किल से तेंदुए के पंजे से खुद को छुड़ाया। इस हमले में वे घायल हो गए हैं। मौके पर थाना पारा की फोर्स और वन विभाग की टीम मौजूद हैं। वन विभाग की टीम उसे ड्रोन से तलाश करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक उसे पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल पाई है।
अखिलेश यादव ने सरकार पर कसा तंज
इस घटना पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'उप्र की ‘जुमलाजीवी’ भाजपा सरकार अभी छुट्टा पशुओं की समस्या का ही समाधान ढूँढ नहीं पाई थी कि उसके सामने अब एक और चुनौती आ गई है और वो है प्रदेश की राजधानी में ‘तेंदुए’ का हमला।