Maha Kumbh 2025: संगम से हटाई गईं पुरानी नाव, फूलों से सजेंगी फ्लोटिंग जेटी

By  Md Saif December 13th 2024 11:23 AM

ब्यूरो: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ से पहले प्रयागराज में संगम से पुरानी और जर्जर नावों को हटाया जा रहा है। इनके बदले फ्लोटिंग जेटी का निर्माण किया जा रहा है। साल 2019 के कुंभ में लगभग दो सौ मीटर की जेटी बनाई गई थी। साल 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के पूजा अर्चना के लिए बनाई गई जेटी का कुछ हिस्सा ठोस जमीन पर था। इस बार जेटी के सभी पिलर पानी में हैं। इस तरह की जेटी का पानी के तेज बहाव में बहने का खतरा बना रहता है, इसलिए सिंचाई विभाग को इसकी निगरानी के लिए लगाया गया है।

 

योगी सरकार की तरफ से महाकुंभ को सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस बार के महाकुंभ में श्रद्धालुओं के हर हित को ध्यान में रखा जा रहा है। सुरक्षा से लेकर उनकी हर एक सुविधा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।

 

संगम पर बनाई गईं 12 स्पेशल यूनिटें

संगम स्नान के दौरान देश-विदेश से आने वाली महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए, इसके लिहाज से संगम पर 12 स्पेशल यूनिटें बनाई जा रही हैं। इन यूनिटों की लंबाई 25 मीटर और चौड़ाई 6 मीटर होगी। इस यूनिट में चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था होगी, जिससे स्नान आदि के बाद किसी प्रकार की कोई समस्या महिलाओं को न हो।

संबंधित खबरें