Prayagraj: कुंभ नगरी पहुंचे पीएम मोदी, 5500 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शुभारंभ

By  Md Saif December 13th 2024 12:35 PM

ब्यूरो: Prayagraj: महाकुंभ की तैयारियों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज दौरे पर हैं। पीएम मोदी पूजा कर महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे विशेष विमान से बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, फिर पीएम हेलीकॉप्टर से अरैल घाट पहुंचेंगे। फिर पीएम मोदी विशेष क्रूज में सवार होकर अरैल घाट से संगम के लिए रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में लगभग 5500 करोड़ रुपये की लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी की जनसभा के लिए पंडाल तैयार किया जा चुका है। पंडाल में 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। पंडाल में करीब 40 ब्लॉक बनाए गए हैं, जिसमें वीआईपी गेस्ट के लिए अलग व्यवस्था है।


पीएम के दौरे को देखते हुए जिले में 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। सीएम योगी ने इस मौके पर सभी 13 अखाड़ों के साधु-संतों को आमंत्रित किया है।

संबंधित खबरें