Maha Kumbh 2025: योगी सरकार का खास इंतजाम, चमकती हुई सड़कों पर सफर करेंगे श्रद्धालु
ब्यूरो: Maha Kumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस बार के महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार कई कदम उठा रही हैं। इसके तहत हाईवे से लेकर प्रयागराज सिटी को जोड़ने वाली सड़कों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सीएम योगी की मंशा के अनुसार हाईवे और सिटी को जोड़ने वाली सड़कों को चमकाने का काम किया जा रहा है।
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु जब प्रयागराज आएंगे तो उन्हें चौड़ी सड़कों के साथ निश्चित समय में मल्टीलिंग्वल साइनेज बोर्ड, ग्रीनरी और पेंटिंग नजर आएगी। टोल प्लाजा के पास भी उन्हें हर तरह की सुविधा मिलेगी।
एनएचआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने यूपी के नगर निगम विकास विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अमृत अभिजात और पीडब्लूडी के प्रमुख सचिव अजय चौहान के साथ कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि महाकुंभ के लिए सिर्फ सड़क नहीं बनानी है बल्कि उसे अच्छी और खूबसूरत भी बनाना है।
प्रयागराज को जोड़ने वाली सभी सड़कों पर काम चल रहा है। ब्यूटीफिकेशन का काम, पेंटिंग का काम, लाइटिंग का काम और कैमरे से युक्त होना चाहिए। यही नहीं, रोड्स पर साइनेज भी पर्याप्त मात्रा में होने चाहिए।
एंट्री गेट पर फ्लॉवरिंग होगी और डिवाइडर पर पेंटिंग होगी और फॉग के समक श्रद्धालुओं को समस्या नहीं होगी। टोल प्लाजा को लेकर एनएचआई चेयरमैन ने कहा कि महाकुंभ के रास्ते में पड़ने वाले टोल प्लाजा की लगातार मॉनीटरिंग होनी चाहिए। टोल प्लाजा सुंदर दिखाई देगा।