Mahakumbh 2025: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने लिया तैयारियों का जायजा, बोले- महाकुंभ के लिए रेलवे पूरी तरह से तैयार

By  Md Saif October 27th 2024 10:41 AM

ब्यूरो: Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से होने वाली है। संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर तैयारियां जारी हैं। महाकुंभ का आयोजन सफलतापूर्वक हो इसके लिए रेलवे भी तैयारियों में जुटा हुआ है। रेलवे चेयरमैन सतीश कुमार ने शनिवार को प्रयागराज का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और अधीनस्थ अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने महाकुंभ को देखते हुए प्रयागराज के नौ रेलवे स्टेशनों पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने महाकुंभ में ट्रेन से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा पर फोकस किया।

 

रेलवे चेयरमैन ने विभिन्न स्थानों पर रेलवे द्वारा कराए जा रहे कार्यों को हर हाल में 30 नवंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि काम समय पर पूरा हो लेकिन गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को अब युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुट जाने को कहा है। उन्होंने कहा कि समय कम था और उन्हें दिन-रात कई शिफ्ट में काम करना पड़ता था।

 

हर रोज चलेंगी 140 ट्रेनें

29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या है, उस दिन 5-6 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई गई है। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसके लिए रेलवे ने होल्डिंग एरिया को भी बढ़ा दिया है। वहीं प्रयागराज से 140 ट्रेनें प्रतिदिन चलाई जाएंगी। इसके अलावा स्पेशल ट्रेनों के लिए 174 रेक प्लान किए गए हैं।


ट्रेन रूट

प्रयागराज - अयोध्या – वाराणसी - प्रयागराज

प्रयागराज - वाराणसी – अयोध्या - प्रयागराज

महाकुंभ मेले की तैयारियां 10 नवंबर तक पूरी हो जाएंगी। करीब 34 विभाग मेले के लिए काम कर रहे हैं। पिछले कुंभ मेले के मुकाबले डेढ़ से दो गुना यातायात रहने की उम्मीद है। इस बार कुंभ मेले में लोगों के स्वागत के लिए बनने वाले गेट बहुत सुंदर होंगे और सरकार एआई का उपयोग बहुत व्यापक तरीके से करेगी। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की बेहतरी और सुरक्षा को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 1,000 से अधिक 'कुंभ मेला मित्रों' की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है।

संबंधित खबरें