Mahakumbh 2025: प्रयागराज पहुंचे CM योगी; क्रूज से संगम क्षेत्र में किया निरीक्षण, संतों के साथ करेंगे भोजन
ब्यूरो: Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के प्रयागराज दौरे पर हैं। सीएम योगी महाकुंभ की अंतिम तैयारियों के निरीक्षण के लिए बुधवार, 9 जनवरी को प्रयागराज पहुंचे। इससे पहले उन्होंने 1 जनवरी को महाकुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया था और सभी विभागों के अफसरों के साथ बैठक की थी। पांच दिन बाद यानी 13 जनवरी को महाकुंभ का पहला स्नान है, इसलिए सीएम योगी आज फाइनल तैयारियां देखेंगे। सीएम योगी आज और कल महाकुंभ मेला क्षेत्र में ही रहेंगे।
मुख्यमंत्री सभी अखाड़ों के शिविरों में जाएंगे और पांच-पांच मिनट वहां रुकेंगे। रात में संतों के साथ ही भोजन करेंगे। सीएम योगी का अधिकतर समय महाकुंभ क्षेत्र में होगा। सीएम योगी प्रयागराज दौरे के दौरान साधु-संतों के अखाड़े में पहुंचे। उन्होंने उनके ईष्ट देव की पूजा की।
सीएम योगी संगम नगरी में होने जा रहे महाकुंभ की तैयारी का जायजा लेने के साथ सभी 13 अखाड़ों के 2-2 प्रतिनिधियों और खाक चौक, दंडीबाड़ा और आचार्य बाड़ा के दो-दो प्रतिनिधियों के साथ रात का भोजन करेंगे। भोजन के बाद सीएम प्रयागराज मेला प्राधिकरण से सर्किट हाउस रवाना हो जाएंगे। रात का विश्राम सीएम योगी प्रयागराज में ही करेंगे।