नसर पठान ने दी महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी; पोस्ट में लिखा- तुम सब अपराधी, 1000 हिंदू मारेंगे

By  Md Saif January 2nd 2025 08:00 AM

ब्यूरो: Mahakumbh 2025 News: महाकुंभ को लेकर तैयारियों का दौर अंतिम चरण पर है। लेकिन इसी बीच महाकुंभ में बम ब्लास्ट करने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नसर पठान नाम की आईडी से धमकी दी गई। पोस्ट में लिखा- ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो। महाकुंभ में बम ब्लास्ट करेंगे। 1000 हिंदुओं को मारेंगे। 31 दिसंबर को विपिन गौर नाम के युवक ने पोस्ट को डायल-112 यूपी पुलिस को टैग करते हुए री-ट्वीट किया। स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई।

 

प्रयागराज पुलिस कमिश्नर और सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी भेजी गई। पुलिस अब पोस्ट करने वाले शख्स को तलाश रही है। इससे पहले, 24 दिसंबर को खालिस्तान आतंकी पन्नू ने महाकुंभ में हमले की धमकी दी थी। आपको बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हो रही है, जोकि 26 फरवरी तक चलेगा, इसमें करीब 50 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है।

  

'मुस्लिम होने पर गर्व है'- धमकी देने वाला

धमकी देने वाला शख्स कौन है, उसकी तलाश जारी है। धमकी भरी पोस्ट जिस आईडी से की गई है, उसके बायो में लिखा है- मुझे मुस्लिम होने पर गर्व है, कट्टर मुस्लिम। पुलिस उस नंबर और ईमेल की डिटेल ले रही है, जिससे आईडी बनाई गई है।

संबंधित खबरें