Mahakumbh Live Update: प्रयागराज में उमड़ा आस्था का सैलाब, महाशिवरात्रि पर अंतिम महास्नान, श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा
Feb 26, 2025 04:29 PM
शाम 4 बजे तक 1.32 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई
महाकुंभ में अब तक 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। बुधवार को शिवरात्रि के मौके पर आखिरी पर्व स्नान में शाम 4 बजे तक 1.32 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगा ली है।
Feb 26, 2025 04:06 PM
कल सीएम योगी आएंगे प्रयागराज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रयागराज आएंगे। वे यहां महाकुंभ मेले के समापन की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं।
Feb 26, 2025 02:40 PM
महाकुंभ में एयरफोर्स का एयर शो
भारतीय वायु सेना ने महाकुंभ 2025 के अंतिम दिन महाकुंभ मेला क्षेत्र में एयर शो का आयोजन किया।
Feb 26, 2025 02:39 PM
दोपहर 2 बजे तक 1.18 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई
प्रशासन के मुताबिक महाकुंभ में आज (महाशिवरात्रि) की दोपहर तक 1.18 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं।
Feb 26, 2025 12:01 PM
जो पहले कभी विश्व पटल पर नहीं हुआ वह हमारी टीम ने कर दिखाया है- UP DGP प्रशांत कुमार
उत्तर प्रदेश DGP प्रशांत कुमार ने आज महाकुंभ मेला 2025 के संपन्न होने पर कहा, "महाकुंभ 2025 का अंतिम स्नान आज सुबह शुभ मुहूर्त में प्रारंभ हुआ... आज महाकुंभ 2025 अंतिम पड़ाव पर आ चुका है। प्रयागराज की बात करें तो इस पूरे 45 दिनों में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने यहां श्रद्धा की डुबकी लगाई। उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व और उनके दिशा-निर्देश में भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और पुलिसिंग में तकनीक के इस्तेमाल का एक ऐसा मॉडल प्रस्तुत किया है जो विश्व में कहीं और नहीं देखा गया। सभी स्तरों पर इसकी प्रशंसा की जा रही है। हमारे साथियों ने पिछले 45 दिन बिना शस्त्र के अपने व्यवहार से सबका मन जीता है और यह शासन के लिए बहुत ही गर्व का विषय है। हम लोगों ने विश्वस्तरीय तकनीकों का इस्तेमाल किया। AI का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया... अन्य संस्थाओं और एजेंसियों से हमें जो सहयोग मिला यह उसी का परिणाम है कि जो पहले कभी विश्व पटल पर नहीं हुआ वह हमारी टीम ने कर दिखाया है... रेलवे के साथ भी हमारा बहुत अच्छा समन्वय रहा..."
Feb 26, 2025 11:37 AM
संगम पर श्रद्धालुओं का सैलाब
महाशिवरात्रि' के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु जुटे।
ब्यूरो: Mahakumbh Live Update: आस्था के महाकुंभ का आज आखिरी दिन है। पिछले 44 दिनों में 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही 45 दिनों तक चले महाकुंभ का समापन हो जाएगा। महाकुंभ के आखिरी स्नान को देखते हुए प्रयागराज शहर में 25 फरवरी की शाम से वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है। मेले के अंदर भी वाहन नहीं चल रहे हैं।