Mahakumbh Live Update: PM मोदी ने संगम में लगाई डुबकी; स्नान करने वालों का आंकड़ा 38 करोड़ के पार

By  Md Saif February 5th 2025 11:35 AM -- Updated: February 5th 2025 03:06 PM

Feb 5, 2025 03:06 PM

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने संगम में लगाई डुबकी

Feb 5, 2025 01:23 PM

संगम में पवित्र डुबकी के बाद पीएम मोदी का पोस्ट

पीएम मोदी ने संगम में स्नान करने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है।

Feb 5, 2025 12:55 PM

पीएम मोदी प्रयागराज से दिल्ली रवाना

महाकुंभ में श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इसलिए पीएम मोदी ने अपना कार्यक्रम काफी सीमित रखा है. पीएम मोदी ने करीब 2 घंटे प्रयागराज में बिताए. संगम में स्नान और पूजा करने के बाद वह बोट से अरैल घाट के वीआईपी घाट पहुंचे. 

Feb 5, 2025 12:37 PM

पीएम मोदी ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

Feb 5, 2025 12:21 PM

पीएम मोदी और सीएम योगी ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में मौजूद लोगों का अभिवादन किया

Feb 5, 2025 12:04 PM

त्रिवेणी संगम पर पीएम मोदी ने की पूजा

Feb 5, 2025 12:03 PM

पीएम मोदी ने मां गंगा को दूध अर्पित कर चुनरी चढ़ाई

संगम में डुबकी लगाने के बाद मोदी ने गंगा पूजा की। इस दौरान उन्होंने मां गंगा को दूध चढ़ाया और चुनरी अर्पित की।

Feb 5, 2025 11:38 AM

पीएम मोदी ने संगम में लगाई डुबकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।

Feb 5, 2025 11:37 AM

पीएम मोदी ने संगम में लगाई डुबकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई

ब्यूरो: Mahakumbh Live Update: महाकुंभ में दिव्य-भव्य महाकुंभ का आज 23वां दिन है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महाकुंभ पहुंचे। पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई। प्रधानमंत्री के साथ सीएम योगी, डिप्टी सीएम और कुछ साधु-संत भी मौजूद रहे।  महाकुंभ का आज 24वां दिन है। अब तक 38 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। अखाड़े के साधु-संत कैंप में अपने सामान की पैकिंग कर रहे हैं। दो दिन बाद, यानी 7 फरवरी को, अखाड़े काशी और हरिद्वार के लिए रवाना होंगे। पूजा कर धर्म ध्वजा उतारी जाएगी।

श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसलिए पीएम मोदी बमरौली एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से अरैल पहुंचे। वहां से वे बोट से मेला क्षेत्र आए। पीएम के दौरे को देखते हुए मेले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है।

संबंधित खबरें