आगरा में बड़ा हादसा, भरभरा कर गिरी 4 मकानें; कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका

By  Md Saif April 5th 2025 06:15 PM

ब्यूरो: Agra:  आगरा में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब चार पुरानी और जर्जर दुकानें अचानक ढह गईं। इस घटना में आठ लोग मलबे के नीचे दब गए। दुकानों के गिरने से तेज धमाका हुआ, जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर दौड़ आए। खबर मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और SDRF की टीमें भी फौरन घटनास्थल पर पहुंचीं। राहत कार्य शुरू हुआ और अब तक पांच लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि तीन अन्य को बचाने की कोशिश जारी है।

 

सीएफओ डीके सिंह ने जानकारी दी कि मलबे से निकाले गए सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मलबे में फंसे एक युवक की चीखें सुनाई दे रही थीं, जिसे करीब आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद टीम ने बाहर निकाला। यह हादसा जगदीशपुरा इलाके में आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-4 में हुआ।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह एक मंजिला व्यावसायिक इमारत थी, जिसमें चार दुकानें थीं, जिनमें से एक देसी शराब का ठेका भी शामिल था। इमारत के मालिक उस दिन दुकानों की मरम्मत करवा रहे थे। दोपहर करीब 3:30 बजे अचानक पूरी संरचना ढह गई। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई, लोग चीखने-चिल्लाने लगे और मलबे के पास भीड़ जमा हो गई। परिजन भी मौके पर पहुंचे। अब तक अजय चाहर और ब्रजेश शर्मा सहित पांच लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।

संबंधित खबरें