मथुरा: ट्रेन हादसे के CCTV ने किया खुलासा, रेलवे कर्मचारी ने थ्रोटल पर रखा बैग और गाड़ी चल पड़ी
मथुरा: जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. वहीं ट्रेन हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसके बाद 5 रेलवे कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
सीसीटीवी में हुआ खुलासा
ट्रेन में लगे सीसीटीवी में सामने आया है कि लोको पायलट के ट्रेन से जाने के बाद रेलवे कर्मचारी ने किसी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए अपना बैग ट्रेन के थ्रोटल पर रखा, तभी ट्रेन आगे बढ़ गई और प्लेटफार्म नंबर दो पर चढ़ गई.
वहीं रेलवे ने 24 पन्नो की जांच रिपोर्ट के आधार पर 5 रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है. बता दें हादसे में रेलवे को एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है. हादसे के कारण जहां प्लेटफॉर्म का करीब 50 मीटर लंबा हिस्सा डैमेज हुआ. वहीं ओवर हेड वायर पोल भी क्षतिग्रस्त हुए, लेकिन रेलवे को जो बड़ा नुकसान हुआ वह हुआ ईएमयू ट्रेन के इंजन में है.