मथुराः नर्सिंग छात्रावास के पास क्लोरीन गैस का हुआ रिसाव, आधा दर्जन छात्राएं बेहोश
ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के मथुरा में शुक्रवार की सुबह सीएमओ ऑफिस में उस समय हड़कंप मच गया। जब ऑफिस में तैनात कर्मियों की लापरवाही के चलते नर्सिंग छात्रावास के पास क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। इस गैस के संपर्क में आने से आधा दर्जन छात्राएं बेहोश हो गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, गैस रिसाव की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्लोरीन गैस के रिसाव को रोका।
क्लोरीन गैस से आधा दर्जन छात्राएं बेहोश
जानकारी के अनुसार करीब 20 साल पहले सीएमओ ऑफिस के पास स्थित पंप हाउस से जिला अस्पताल को पानी की सप्लाई होती थी। लेकिन जिला अस्पताल में पंप हाउस बना तो यहां से सप्लाई बंद कर दी। इस पंप हाउस में क्लोरीन गैस के 2 सिलेंडर रखे हुए थे।
आज यानी शुक्रवार को इनमें रिसाव शुरू हो गया। इससे नर्सिंग छात्रावास में पढ़ने वाली आधा दर्जन छात्राएं बेहोश हो गईं। वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने पर सीएमओ ऑफिस में अफरा तफरी मच गई। इस घटना की दमकल अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने करीब एक घंटे के बाद गैस रिसाव को रोका।
सुबह सिलेंडर से गैस का रिसाव शुरूः सीएमओ
इस मामले को लेकर सीएमओ एके वर्मा ने कहा कि ऑफिस में सुबह सिलेंडर से गैस का रिसाव शुरू हुआ। दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गैस रिसाव को रोका जा सका है।