संत प्रेमानंद महाराज ने फिर शुरु की पदयात्रा, NRI कॉलोनी के लोगों ने किया स्वागत
ब्यूरो: UP News: वृंदावन में 12 दिन बाद एक बार फिर से संत प्रेमानंद महाराज ने रात्रिकालीन पदयात्रा शुरू कर दी। सोमवार शाम से ही पदयात्रा मार्ग पर भीड़ जुटने लगी थी। रात में भक्तों ने सड़क पर रंगोली बनाई और दीपक जलाए। संत प्रेमानंद महाराज को देखते ही भक्तों के चेहरे पर खुशी छा गई।
आपको बता दें कि 4 फरवरी को एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के लोगों ने संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के दौरान बजने वाले ढोल और आतिशबाजी का विरोध किया था, जिसके बाद प्रेमानंद महाराज ने 6 फरवरी से अपनी रात्रिकालीन पदयात्रा स्थगित कर दी। वह श्री कृष्ण शरणम् सोसाइटी से रात 2 बजे की जगह सुबह 4 बजे कार से केली कुंज आश्रम जाने लगे। इसके लिए उन्होंने अपना रास्ता भी बदल दिया था। लेकिन फिर लोगों के आग्रह और एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के अध्यक्ष के माफी मांगने के बाद एक बार फिर से संत प्रेमानंद महाराज ने अपनी रात्रिकालीन पदयात्रा शुरू की।
प्रेमानंद महाराज पुराने रास्ते से पदयात्रा करते हुए जब एनआरआई सोसाइटी के बाहर पहुंचे तो वहां भी सोसाइटी के लोगों ने उनका स्वागत किया। रंगोली बनाई और राधा नाम का संकीर्तन किया। आपको बता दें कि यह वही सोसाइटी है जहां के रहने वाले लोगों ने रात्रिकालीन पदयात्रा के दौरान बजने वाले ढोल और आतिशबाजी का विरोध किया था।