उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

By  Shagun Kochhar May 1st 2023 12:42 PM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग ने लगभग सभी जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है.


इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के बदायूं, जालौन, इटावा, कन्नौज, रामपुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी के साथ साथ कई इलाकों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है.


आगामी 5 दिनों तक ऐसा ही बना रहेगा मौसम

लखनऊ मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से लेकर 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने का अनुमान है. इससे पहले रविवार को कई जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम हुआ. वहीं कई जिलों में बारिश भी हुई.


मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

कानपुर की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 14 डिग्री सेल्सियस कम होने के आसार हैं. वहीं 40 से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. इसके अलावा गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.

संबंधित खबरें