मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट! पश्चिम उत्तर प्रदेश में 25 और 26 जुलाई को भारी बारिश की संभावना
ब्यूरो: मौसम विभाग ने यूपी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की और से पश्चिम उत्तर प्रदेश में 25 और 26 जुलाई को भारी से भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
यूपी में मानसून एक बार फिर से एंट्री लेने वाला है. मौसम विभाग की जताई गई संभावना की मानें तो आने वाले लगभग 3 दिनों तक भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं. पश्चिम उत्तर प्रदेश में 25 और 26 जुलाई को भारी से भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
वहीं उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में बारिश और बिजली की भी चेतावनी जारी हुई है. इसके अलावा बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद और बिजनौर में भारी से भारी बारिश होगी. वहीं सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, संभल, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, बाराबंकी, अयोध्या, संतकबीरनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया में हल्की बारिश हो सकती है.