Milkipur Byelection: आज हो सकता है मिल्कीपुर उपचुनाव का ऐलान, सपा-भाजपा के लिए नाक का सावल!

By  Md Saif January 7th 2025 12:30 PM

ब्यूरो: Milkipur Byelection: उत्तर प्रदेश की हॉट सीट बनी हुई मिल्कीपुर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मिल्कीपुर उपचुनाव की घोषणा आज हो सकती है। दरअसल, आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा होनी है, जिसके चलते संभावना जताई जा रही है कि मिल्कीपुर उपचुनाव की घोषणा हो सकती है।आपको बता दें कि हाल ही में प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव पूरे हुए थे। उपचुनाव में छह जीतने के बाद मिल्कीपुर उपचुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने भी इस उपचुनाव के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है।

  

आपको जानकारी दे दें कि मिल्कीपुर उपचुनाव नवंबर में होने थे लेकिन साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट के लिए हुए चुनाव को लेकर कोर्ट में याचिकाएं दायर होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव नहीं हो सका। लेकिन हाल ही में यह बाधा खत्म होने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है। नवंबर 2024 में हुए उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाली भाजपा मिल्कीपुर सीट जीतकर अपना विजय रथ जारी रखने की उम्मीद कर रही है, जबकि सपा इस हॉट सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने की कोशिश में है।

संबंधित खबरें