Milkipur Byelection: मिल्कीपुर में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे, जानें

By  Md Saif January 7th 2025 02:48 PM -- Updated: January 7th 2025 03:03 PM

ब्यूरो: Milkipur Byelection: आज चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की घोषणा भी की है। मिल्कीपुर पर वोटिंग 5 फरवरी को होगी और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी।

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट हॉट सीट है। इस सीट पर वोटिंग 5 फरवरी को होगी और परिणाम 8 फरवरी आएंगे। उम्मीदवार 10 से 17 जनवरी तक नामांकन दाखिल करेंगे। मिल्कीपुर सीट अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से सांसद बनने के बाद खाली हुई है।

 

उपचुनाव के लिए सपा-भाजपा तैयार

भाजपा ने मिल्कीपुर का किला भेदने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इससे पहले सीएम योगी ने 4 जनवरी को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया था। अब सीएम योगी कल यानी 8 जनवरी को मिल्कीपुर के हैरिंग्टनगंज पलिया मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर सीएम योगी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव में शामिल होंगे।

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे को पहले ही उम्मीदवार तय कर दिया है। लेकिन भाजपा ने अभी तक अपने प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है। फिलहाल भाजपा ने 6 मंत्रियों को मिल्कीपुर में उतारा है।

संबंधित खबरें