Milkipur Bypoll Result: मिल्कीपुर में CM योगी ने पलटा पासा, सपा से लिया अयोध्या की हार का बदला
ब्यूरो: Milkipur Bypoll Result: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना लगभग पूरी हो चुकी है। भाजपा पहले ही राउंड से ही आगे चल रही है, जिसके बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद बुरी तरह से पिछड़ गए हैं। वहीं, इस जीत के साथ ही मिल्कीपुर की जीत से बीजेपी ने अयोध्या की हार का बदला ले लिया है।
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद लोकसभा चुनाव में जिस तरह से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद सीट पर जीत दर्ज की थी, उसे बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने तब इस जीत को खूब भुनाया और अवधेश प्रसाद को अयोध्या नरेश कहकर बीजेपी के जख्मों पर नमक रगड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
अयोध्या की हार के बाद से ही बीजेपी को इसकी कसक सता रही थी। बता दें कि अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद से मिल्कीपुर सीट खाली हो गई थी, जिसके बाद से ही पार्टी ने उपचुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी थी। सीएम योगी ने खुद मिल्कीपुर सीट पर कमान संभाली और एक के बाद एक कई दौरे किए। हार के बाद वह अयोध्या और मिल्कीपुर में दौरा करते रहे। सीएम योगी ने प्रदेश के छह मंत्रियों को मिल्कीपुर में उतारा और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक ने लगातार रणनीति पर नजर बनाए रखी।
भाजपा ने इस सीट पर कई दिग्गजों को दरकिनारे करते हुए चंद्रभानु पासवान पर दांव लगाया, जिससे बड़ी संख्या में दलित वर्ग के लोग भाजपा के साथ आते दिखे। सीएम योगी ने भी जमकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया। वहीं दूसरी तरफ, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव के आखिरी दिनों में सक्रिय दिखाई दिए। इसका असर यह हुआ कि बीजेपी ने 9 महीने के अंदर अयोध्या में समाजवादी पार्टी को हराया और मिल्कीपुर सीट को सपा से छीन लिया।