UP: राजभर और बघेल का विपक्ष पर हमला, ‘संभल नहीं बांग्लादेश जाओ ...पुलिस गले थोड़ी लगाएगी’

By  Md Saif November 27th 2024 01:44 PM

ब्यूरो: UP: संभल की जामा मस्जिद सर्वे के बाद हुई हिंसा पर सियासत खूब गर्मा रही है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दलों के नेता भाजपा और योगी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। विपक्षी पार्टियां पुलिस को भी कटघरे में खड़ा कर रही हैं। अब बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल और सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया।

एसपी सिंह बघेल ने कहा है कि कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियां यहां तो बहुत बोलती हैं लेकिन बांग्लादेश पर चुप्पी साध लेती हैं। उधर योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने कहा है कि जब उपद्रवी पुलिस पर वार करेगा तो पुलिस उन्हें गले थोड़ी लगाएगी।

   

'विपक्ष को संभल नहीं, बांग्लादेश जाना चाहिए'

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष के प्रतिनिधिमंडल संभल नहीं बल्कि बांग्लादेश जाना चाहिए। बघेल ने कहा कि कांग्रेस यहां तो बहुत बोलती है, लेकिन बांग्लादेश पर चुप्पी साध लेती है। संभल पर सरकार अपना काम कर रही है। एसपी सिंह बघेल ने आगे कहा, विपक्ष के चैनल में सिर्फ संभल आता है। उनके चैनल में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहा अत्याचार आता ही नहीं है। वहां ये लोग मुस्लिम वोटों के तुष्टीकरण की वजह से बोलते ही नहीं हैं।

  

'पुलिस गले थोड़ी लगाएगी'

संभल हिंसा पर यूपी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि उपद्रवी भीड़ पुलिस पर वार करेगी तो पुलिस उन्हें गले थोड़ी लगाएगी। मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि सपा और कांग्रेस मुसलमानों के दिल में भाजपा के खिलाफ नफरत फैलाती हैं। परेशानी यह हो गई कि भाजपा उम्मीदवार को कुंदरकी के मुसलमानों ने वोट कर दिया।

संबंधित खबरें