मिर्जापुर: उफान पर गंगा, बढ़ते जलस्तर में बच्चों का खतरनाक खेल जारी, भारी पड़ सकती है स्टंटबाजी

By  Shagun Kochhar August 9th 2023 06:54 PM

मिर्जापुर: जिले में गंगा नदी उफान पर है. वहीं जहां इसके चलते भारी तबाही मची है तो दूसरी और गंगा के बढ़े जलस्तर और तेज धारा में बच्चों की स्टंटबाजी खत्म नहीं हो रही. इसे देखते हुए अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है.



दरअसल, गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होते ही नदी किनारे बच्चे खतरे से अंजान स्टंट करना शुरू कर देते हैं. मस्ती में चूर बच्चे कभी पेड़ से छलांग लगाते हैं तो कभी पत्थर के गुंबद से पानी में कूद जाते हैं. एक के पीछे एक बच्चों का झुंड पानी में छलांग लगा रहा है. पानी की तेज बहाव में धाराओं को काटते ये सभी स्टंट्स जारी है, लेकिन गंगा घाटों पर लगाई गई रेलिंग और तेज बहाव के चलते कभी भी कोई हादसा हो सकता है. 



पुलिस ने बढ़ाई निगरानी

इसी के चलते बच्चों के स्टंट को देखते हुए पुलिस ने गंगा घाटों पर निगरानी बढ़ा दी है. बच्चों के स्टंट का वीडियो सामने आने के बाद सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा ने कहा कि अगर कोई बच्चा स्टंट कर रहा है तो मौके पर मौजूद लोग उन्हें तुरंत मना करें. इसके अलावा वो जल पुलिस या स्थानीय पुलिस को सूचित करें. ताकि गंगा नदी में तेज बहाव के बीच कोई हादसा न होने पाए. 


संबंधित खबरें