मिर्जापुर: फर्जी खनन अधिकारी बन लोगों से करते थे अवैध वसूली, पुलिस ने ऐसे कसा शिकंजा

By  Shagun Kochhar June 23rd 2023 06:38 PM

मिर्जापुर: फर्जी खनन अधिकारी बन वाहनों से अवैध वसूली करने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये फर्जी अधिकारी लोगों को कानून के नाम पर डराकर उनसे अवैध वसूली किया करता था.  


मिर्जापुर जनपद के ड्रमंड गंज क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार वाहनों से अवैध वसूली की जा रही थी. फर्जी खनन अधिकारी अपने एक साथी के साथ मिलकर लोगों से अवैध वसूली कर रहा था. वहीं पुलिस ने फर्जी खनन अधिकारी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से फर्जी आधार और आईडी कार्ड बरामद हुआ. 


पुलिस ने ऐसे किया मामले का खुलासा

पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए एसपी नक्सल ओके सिंह ने बताया कि लोगों की शिकायत पर पहुंचे तो मौके से वसूली कर रहे खनन अधिकारी और उनके सहयोगी को दबोच लिया. प्रारंभिक पूछताछ में पकड़ा गया आरोपी अपने आप को खनन अधिकारी सुधांशु रंजन द्विवेदी बता रहा था. कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि एटा में खनन निरीक्षक के पद पर तैनात था जहां से साल 2021 में निलंबित हो गया जबकि उसका सहयोगी आशीष जायसवाल का भी आधा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. इनके पास से दो आधार कार्ड अलग-अलग पत्ते के और एक जिला खनन अधिकारी का फर्जी पहचान पत्र भी बरामद हुआ है. 2018 में उसे जौनपुर में भी इसी तरह की अवैध वसूली में पकड़ा गया था.


बहरहाल, फर्जी खनन अधिकारी के पकड़े जाने पर जहां अवैध वसूली पर रोक लगेगी तो वहीं वाहन मालिक और चालकों पर भी कुछ दबाव कम होगा. इस फर्जी अधिकारी के पकड़े जाने पर उन्होंने राहत की सांस ली है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि इस तरह से सरेआम फर्जी अधिकारी बनकर कैसे ये आरोपी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देते आ रहे थे.

संबंधित खबरें