मिर्जापुर: अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 6 सदस्य गिरफ्तार, 11 मोटरसाइकिलें बरामद
मिर्जापुर: अहरौरा थाना पुलिस और एसओजी की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के बाद से ही पुलिस ने अहरौरा थाना पुलिस, सर्विलांस और एसओजी की टीम सक्रिय हुई. टीम ने विभिन्न जनपदों से मोटरसाइकिल का नंबर परिवर्तित कर खरीद-बिक्री करने वाले 6 अभियुक्तियों को 3 बाइक के साथ गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर दिवाकर यादव घर से चोरी की अन्य 8 मोटरसाइकिल बरामद की गई. इसके अलावा आरोपी दिवाकर के पास से एक तमंचा कारतूस बरामद किया गया.
पुलिस ने चोरी की 11 मोटरसाइकिलों के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में चंदौली का रहने वाला जितेंद्र, मिर्जापुर के रहने वाले दिवाकर, लालू यादव, प्रज्जवल मिश्रा, राहुल और सोनू गौड़ शामिल है. वहीं सभी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इनका गैंग चोरी की हुई बाइकों को बेचने का काम करते हैं. बाइक बेचने के लिए वो बाइकों की असली नंबर प्लेट बदल देते थे.
फिलहाल पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने बाइकों को भी कब्जे में ले लिया है.