उफान पर यमुना नदी, अलीपुर बांध टूटा, NDRF की टीमें तैनात

By  Shagun Kochhar July 14th 2023 06:33 PM

ब्यूरो: लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. बागपत में यमुना के तेज बहाव के कारण अलीपुर बांध टूट गया है. वहीं बांध टूटने से ग्रामीणों और प्रशासन में हड़कंप मच गया.


अलीपुर बांध टूटा

हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी से अलीपुर बांध टूट गया है. वहीं गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में भी भारी पानी आने की आशंका जताई जा रही है. वहीं लोनी क्षेत्र के टोनिका सिटी में बांध टूटने पर पानी बड़ी तेजी से लोनी की तरफ बढ़ रहा है. 10 से 15 फुट तेज पानी की आशंका जताई जा रही है. 


बाढ़ पीड़ितों को पहुंचाई जा रही राहत

इसके अलावा कई सड़कें, खेत, पुल का कटान लगातार देखा जा रहा है. टोनिका सिटी क्षेत्र के कई गांव तालाब में तब्दील हो चूके है. स्थिति को देखते हुए डीएम गाजियाबाद के साथ पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है. वहीं बाढ़ पीड़ित सड़कों पर टेंट और तंबू में रहने को मजबूर हैं. 


एनडीआरएफ ने संभाला मोर्चा

वहीं गाजियाबाद की आठवीं बटालियन एनडीआरएफ की टीमें लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैनात हैं. जिसमें 11 टीमें दिल्ली में, 2 टीमें यूपी के लोनी और नोएडा में तैनात की गई हैं. वहीं हरियाणा के करनाल और फरीदाबाद में 2 टीमें तैनात है. दिल्ली में यमुना के तटवर्ती क्षेत्र बाढ़ से जूझ रहे 2400 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है. 200 से ज्यादा पशुधन को सुरक्षित निकाला गया है.


फिरोजाबाद में भी बढ़ रहा यमुना का जलस्तर

फिरोजाबाद में भी यमुना का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों ने नदी के पास के क्षेत्रों का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. दरअसल, टूंडला क्षेत्र के नियामतपुर और धीरपुरा जो तलहटी के पास के क्षेत्र है. यहां पर यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए जब उत्तर प्रदेश के 52 जिले अलर्ट मोड पर है तब प्रशासन भी पहले से तैयारियों में जुट गया है और सभी को अलर्ट कर दिया गया है.


संबंधित खबरें