UP News: मुजफ्फरनगर के जंगल में पुलिस और 25 हजार के इनामी की मुठभेड़, क्रोस फायरिंग में मारा गया अजय

By  Md Saif December 11th 2024 12:27 PM

ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने मंगलवार देर शाम हुई डकैतों के साथ मुठभेड़ में एक 25 हजार के इनामी डकैत को मार गिराया है। बुढाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि जौला गांव के जंगल में कुछ बदमाश छिपे हुए हैं। पुलिस ने जंगल की घेराबंदी करते हुए बदमाशों को सरेंडर करने की चेतावनी दी, तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश कर दी।


पुलिस ने जवाबी फायरिंग में 25 हजार के इनामी बदमाश अजय उर्फ अजयवीर को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने इलाज के लिए अजय को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।  

एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भीषण मुठभेड़ में अजय उर्फ अजयवीर नाम के ₹25,000 के इनामी डकैत की मौत हुई है। क्षेत्र में पिछले दिनों कुछ डकैतियां हुई थीं। ये सभी इसमें शामिल थे।

संबंधित खबरें