गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा के बीच नई RRTS सेवा होगी शुरु, इस रूट पर होंगे 8 नए स्टेशन

By  Md Saif November 18th 2024 03:27 PM -- Updated: November 18th 2024 04:19 PM

ब्यूरो: New RRTS Corridor: ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम जाने के लिए ट्रैफिक जाम जैसी परेशानियां झेल रहे लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार दिल्ली एनसीआर को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने के लिए रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम बनाने की योजना तैयार की है। यह 60 किलोमीटर लंबा कोरिडोर गुरुग्राम को ग्रेटर नोएडा से कनेक्ट करेगा, जो गुरुग्राम में राजीव चौक को नोएडा सेक्टर 142 और ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर से जोड़ेगा। यह कोरिडोर फरीदाबाद में बाटा चौक से होकर भी गुजरेगा।

   

गुरुग्राम को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाले इस कोरिडोर की अनुमानित लागत 15 हजार करोड़ रुपये की होगी। इस कोरिडोर में कुल आठ स्टेशन बीच में आएंगे। इस कोरिडोर के बनने से दिल्ली एनसीआर की परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से बदल जाएगी। इसके बनने से दिल्ली एनसीआर में ट्रैफिक, भीड़भाड़ और वायु प्रदूषण को रोकने में मदद मिलेगी।

    

अभी तक ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम जाने के लिए सड़क मार्ग से डेढ़ घंटे से लेकर तीन घंटे तक का समय लगता है। इस कोरिडोर के बनने से शहरी इलाकों में नौकरी पेशा लोगों और पढ़ाई करने वाले छात्रों को बहुत फायदा होगा।

संबंधित खबरें