AMU के हॉस्टल में बनी बीफ बिरयानी का नोटिस वायरल, जानें पूरी कहानी
ब्यूरो: AMU News: उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी आमतौर पर किसी न किसी तरह के विवादों में बनी रहती है। एक बार फिर से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर विवाद सामने आया है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सुलेमान हॉस्टल में बीफ बिरयानी की खबर सोशल मीडिया पर फैल रही है, जिसके बाद हिंदू संगठन सक्रिय हो गए हैं। हिंदू संगठनों ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर दी है।
हिंदू संगठनों का कहना है कि हिंदू आस्थाओं से किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने देंगे। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बना हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल नोटिस
आपको जानकारी दे दें कि AMU के सुलेमान हॉस्टल में बीफ बिरयानी की खबर फैली, जिसके बाद यह पूरा हंगामा खड़ा हो गया। दरअसल, एक नोटिस वायरल हुआ, जिसमें इसे लेकर जिक्र था। नोटिस वायरल होने और हंगामा होने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का प्रशासन अलर्ट हो गया। फिर सामने आया कि यह पूरा हंगामा शाब्दिक गलती की वजह से हुआ था। इसके बाद नोटिस को संशोधित कर दिया गया।
अब हिंदू संगठनों का कहना है कि जिस किसी ने भी नोटिस जारी करते हुए यह गलती की है, उसके खिलाफ यूनिवर्सिटी को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।