वाराणसी नगर निगम का ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट HACK, पेज पर आपत्तिजनक कंटेंट हुआ पोस्ट
ब्यूरो: साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है. साइबर अपराध का शिकार आम जनता ही नहीं बल्कि सरकारी तंत्र भी हो रहा है. ताजा मामले में हैकरों ने वाराणसी नगर निगम के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी नगर निगम का ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. इसका पता तब लगा जब हैकरों पेज पर लगातार एडल्ट कंटेंट पोस्ट किया. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया.
आपत्तिजनक कंटेंट हुआ पोस्ट
हैकरों ने फेसबुक अकाउंट पर नेटफ्लिक्स के कई वीडियो पोस्ट किए. इन वीडियोज में कई आपत्तिजनक कंटेंट भी था. तुरंत मामले को साइबर सेल में भेजा गया. साइबर सेल फिलहाल मामले की जांच कर रहा है.
उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला
वहीं इस मामले को लेकर वाराणसी नगर निगम के अधिकारी संग मेयर तक सभी एक्टिव हो गए और इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच की जा रही है. नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा वाराणसी के सिगरा थाना में तहरीर देते हुए यह मामला साइबर सेल को फॉरवर्ड कर दिया गया है और अब इस प्रकरण की तेजी से जांच की जा रही है.
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव का कहना है कि यह मामला सुबह से ही हमारे संज्ञान में है. जिसकी रिपोर्ट सिगरा थाने में दर्ज करवाई गई हैं. यहां के इंसपेक्टर से बात करने के बाद उन्होंने यह मामला साइबर को फारवर्ड कर दिया है.