कानपुर और लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए निजी ऑपरेटरों को सुअवसर

By  Mangala Tiwari September 19th 2025 12:19 AM

उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरी परिवहन को अधिक स्वच्छ, सुरक्षित और हरित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश की दो प्रमुख नगर निगम इकाइयों—कानपुर नगर और लखनऊ नगर—में निजी संचालकों एवं संस्थाओं के माध्यम से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। इस पहल के तहत नेट कॉन्ट्रेक्ट मोड पर निजी कंपनियों को संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी, ताकि आम नागरिकों को बेहतर, किफायती और आरामदायक सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सके।

लहर शहर में 10 विशेष मार्गों पर इलेक्ट्रिक बसें

इस परियोजना के अंतर्गत कानपुर नगर और लखनऊ नगर में 10-10 मार्गों पर इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, संचालन और रख-रखाव हेतु निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। प्रत्येक मार्ग पर न्यूनतम 10 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन अनिवार्य होगा। कोई भी संचालक एक या एक से अधिक मार्गों के लिए निविदा में भाग ले सकता है, किंतु एक ही मार्ग पर दो बस संचालकों का संचालन मान्य नहीं होगा।

कानपुर और लखनऊ के लिए चयनित मार्ग

कानपुर में चुने गए मार्गों में रामादेवी–जाजमऊ, फलजोड़–रूपा, गोविंद नगर–अनवरगंज, कानपुर सेंट्रल स्टेशन–नवीन मार्केट, कानपुर रेलवे स्टेशन–बर्रा वर्ल्ड बैंक, कानपुर रेलवे स्टेशन–किदवई नगर, कानपुर सेंट्रल स्टेशन–रावतपुर, कानपुर शहर–सुजाता नगर और कानपुर शहर–चकेरी जैसे महत्वपूर्ण रूट शामिल हैं।

लखनऊ में चारबाग–बाराबंकी, कानपुर–एयरपोर्ट, आलमबाग–मोहनलालगंज, चौक–इंदिरानगर, हजरतगंज–मोहान रोड, चारबाग–माल एवेन्यू, चारबाग–दुर्गा मंदिर, हजरतगंज–अमौसी, इटौंजा–मलिहाबाद और चारबाग–काकौरी जैसे प्रमुख मार्गों पर इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी।

बस संचालन की प्रमुख विशेषताएं

संचालन का क्षेत्र केवल कानपुर नगर और लखनऊ नगर होगा।

प्रत्येक शहर में न्यूनतम 10 मार्ग, हर मार्ग पर 10 इलेक्ट्रिक बसें।

फेयरबॉक्स कलेक्शन और बस संचालन के सभी राजस्व का अधिकार लाइसेंस शुल्क की शर्त पर।

संचालन के लिए डिपो स्थल का आवंटन नगर निगम/सिटी ट्रांसपोर्ट प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।

चार्जिंग स्टेशन और मीटरिंग की सुविधा भी प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

ई-टेंडर प्रक्रिया

पूरी निविदा प्रक्रिया ई-टेंडर के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए विस्तृत जानकारी https://etender.up.nic.in

 पर उपलब्ध है। निविदा आमंत्रण की अंतिम तिथि 30 सितम्बर, 2025 अपराह्न 2:00 बजे तक निर्धारित की गई है।

हरित नगरीय परिवहन की ओर बड़ा कदम

शहरी परिवहन निदेशालय, उत्तर प्रदेश का यह प्रयास न केवल आमजन की यात्रा को आसान बनाएगा, बल्कि प्रदेश में हरित गतिशीलता को भी बढ़ावा देगा। इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन प्रदूषण कम करने, स्वच्छ ऊर्जा को प्रोत्साहन देने और शहरी क्षेत्रों में सुगम यातायात व्यवस्था स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

संबंधित खबरें