पत्नी ऐशान्या ने रोते हुए बताई पूरी घटना, बोलीं- शुभम से पूछा हिंदू हो या मुसलमान और फिर....

By  Md Saif April 24th 2025 10:52 AM

ब्यूरो: UP News: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंच गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। जब शव गांव में पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया, सभी परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया। शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने पूरे मामले को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

ऐशान्या ने रोते हुए बताया कि पहली गोली शुभम को लगी थी। उसके सामने ही आतंकियों ने शुभम को मार डाला। ऐशान्या ने बताया कि आतंकियों ने कलमा पढ़ने से पहले पूछा कि तुम मुसलमान हो या हिंदू। पहले तो उसे यकीन नहीं हुआ और उसने आतंकी को मुस्कुराकर देखा। उसने कहा, "भैया, क्या हुआ? क्या हो रहा है?" फिर आतंकियों ने पूछा कि तुम मुसलमान हो या हिंदू। ऐशान्या ने बताया कि जब उसने बताया कि वह हिंदू है तो आतंकियों ने तुरंत शुभम को गोली मार दी।

 

पहली गोली शुभम को लगी

ऐशान्या के मुताबिक, आतंकी सबसे पहले वहां पहुंचे। हमलावरों ने सबसे पहले शुभम को गोली मारी। ऐशान्या के मुताबिक, जब उनसे पूछा गया कि वे मुस्लिम हैं या हिंदू और कलमा पढ़ने को कहा गया तो वे मुस्कुराए और आतंकियों की तरफ देखा। हालांकि, जैसे ही आतंकियों ने हिंदू का जवाब सुना, उन्होंने शुभम को गोली मार दी। 


12 फरवरी को हुई थी दोनों की शादी

आपको बता दें कि 12 फरवरी को शुभम और ऐशान्या की शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों अपने परिवार के साथ हनीमून मनाने कश्मीर गए थे। हालांकि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शुभम की मौत हो गई। आपको बता दें कि ऐशान्या के कपड़ों पर शुभम का खून लगा हुआ था। पत्नी ऐशान्या इस समय सदमे में हैं। इस घटना में आतंकियों ने 28 लोगों की हत्या कर दी है। कई घायलों की हालत अभी भी गंभीर है।

संबंधित खबरें