संभल हिंसा पर पाकिस्तानी मौलवी का वायरल वीडियो; युवक ने पूछा- 'संभल हिंसा' में मारे गए 'शहीद' हैं?

By  Md Saif January 18th 2025 02:00 PM

ब्यूरो: Sambhal Violence viral video: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में नवंबर महीने में भड़की हिंसा को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने पुलिस और प्रशासन को अलर्ट कर दिया है। इस वीडियो में एक युवक कथित तौर पर पाकिस्तान के एक मौलाना से संभल दंगे को लेकर बात करता हुआ सुनाई दिया है। वीडियो में युवक मौलाना से सवाल पूछता है कि क्या संभल हिंसा में मारे गए लोगों को शहीद कहा जा सकता है? पुलिस ने इस वीडियो को अपने संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

  

संभल के एसपी कृष्ण कुमार ने भरोसा दिया है कि पुलिस मामले की तेजी से जांच कर रही है और तथ्य स्थापित होते ही उचित कदम उठाया जाएगा। पुलिस के अनुसार, मोहम्मद अकील नामक व्यक्ति एक ऑनलाइन मंच पर पाकिस्तान के कथित मौलाना से सलाह-मशविरा करते हुए सुना जा सकता है। चर्चा के दौरान अकील सवाल करता है कि क्या हाल ही में हुई हिंसा में अपनी जान गंवाने वाले व्यक्तियों को शहीद माना जाना चाहिए।

वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस युवक की पहचान में जुट गई है। हिंसा के पाकिस्तानी कनेक्शन की चर्चा होने से खूफिया विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गई है। वीडियो में बातचीत करने वाला युवक संभल का ही बताया जा रहा है। पाकिस्तानी मौलाना से वीडियो कॉल पर बातचीत में युवक खुद को संभल का रहने वाला बता रहा है।

संबंधित खबरें