PHOTO: देखें झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे की दर्दनाक तस्वीरें

By  Md Saif November 16th 2024 02:00 PM

ब्यूरो: Jhansi Medical College News: उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात आग लगने से 10 नवजात जिंदा जल गए।


आग लगने के बाद 37 बच्चों को खिड़की तोड़कर बचा लिया गया। जिस समय आग लगी, उस दौरान शिशु वॉर्ड में करीब 50 से ज्यादा बच्चे थे।



आग लगते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। शिशु वार्ड के बाहर माता-पिता में चीख-पुकार मच गई।



10 मृतकों में से 7 बच्चों का पोस्टमार्टम हो चुका है. अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सचिन माहोर ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. 



चश्मदीदों का कहना है घटना के बाद आग की स्थिति बेकाबू हो गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि बच्चों को बाहर नहीं निकाला जा सका. हादसे में घायल बच्चों का इलाज किया जा रहा है.



आग लगने के बाद जितना भीषण नजारा अस्पताल के भीतर का था, उतना ही दर्दनाक नजारा अस्पताल के बाहर भी था। अपने मासूम बच्चों की तलाश में परिजन बिलक-बिलख कर रो रहे थे।



महोबा जिले के रहने वाले कुलदीप सिंह का बेटा भी इसी अस्पताल में एडमिट था, जिसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। कुलदीप ने बताया कि 9 नवंबर को बच्चे की डिलिवरी हुई थी, तबीयत खराब होने के कारण उसे झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।



जब हादसा हुआ, तो वह बच्चे की दवा लेने के लिए बाहर गया था। पत्नी ने आग लगने की जानकारी दी। जब वॉर्ड में पहुंचा, तो हर तरफ आग लगी थी। बच्चे अंदर बिलख रहे थे, हर तरफ चीख-पुकार थी। कुलदीप उन लोगों में हैं जिन्होंने वॉर्ड में भर्ती 54 बच्चों में से 5 बच्चों को खुद बचाया।

संबंधित खबरें