इस गांव में लोग हाथों से उखाड़ रहे सड़क! सोशल मीडिया पर Viral हो रहा Video
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें लोग हाथों से सड़क को उखाड़ते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सीधे-सीधे पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्य पर सवाल उठा रही है.
मामला पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव बंजरिया का है. जहां लोग हाथों से उखाड़ते हुए नजर आ रहे हैं. लोगों का आरोप है कि सड़क का निर्माण ठेकेदार के द्वारा किया गया, लेकिन लाखों रुपयों से बनी ये सड़क भ्रष्टाचार का बड़ा नमूना है. क्षेत्र के लोगों की माने तो ठेकेदार ने मानक के अनुसार निर्माण कार्य नहीं कराया. सड़क निर्माण में सिर्फ नाम मात्र ही कोलतार और आधा इंची माल डाला गया है. जिससे सड़क सही तरीके से नहीं बनी इसलिए चंद दिनों में ही हाथों से सड़क उखड़ने लगी है.
सरकार के कामों पर पलीता!
सरकार भले ही भ्रष्टाचार मुक्त होने के दावे करें, लेकिन ऐसे मामले सरकार के सभी दावों पर पलीता लगा देते हैं. विभाग की ये लापरवाही के चलते ये सड़क चीख चीखकर बोल रही है कि इस सब में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार शामिल है. अब देखने वाली बात होगी की सरकार इसपर कब तक कोई कार्रवाई करती है.