पीएम मोदी ने गोरखपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, बोले-ये ट्रेन देश के मध्यम वर्ग को देगी नई उड़ान

By  Shagun Kochhar July 7th 2023 06:17 PM -- Updated: July 7th 2023 06:18 PM

गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई दी है. यूपीवासी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.


पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश आए हैं. जहां पहले दिन पीएम मोदी गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां पीएम नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी पटेल ने स्वागत किया.


पीएम मोदी का स्वागत

वहीं एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से साढ़े 8 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए  मोहद्दीपुर, गोलघर, रेती होते हुए गीता प्रेस पहुंचे. इस दौरान रास्ते भर में 68 जगहों पर नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. वहीं पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने पुष्पों की वर्षा भी की. प्रधानमंत्री मोदी को अपने बीच देखकर लोग अभिभूत हो गए. इसी के साथ मोदी योगी के नारों से वातावरण गुंजन मय हो गया. 



पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

इसके बाद पीएम मोदी गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान पीएम ने लोको पायलट कोच से उतरकर जंक्शन का मॉडल देखा और वंदे भारत में बच्चों से बातचीत की. पीएम मोदी ने जोधपुर अहमदाबाद वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उसके बाद गोरखपुर लखनऊ जाने वाली वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान पीएम मोदी से साथ सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे.



इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देशभर के नेता अपने क्षेत्र से वंदे भारत ट्रेन चलाने का अनुरोध कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि ये ट्रेन देश के मध्यम वर्ग को नई उड़ान देगी. उन्होंने वंदे भारत को मध्यम वर्गीय समाज के लिए वरदान बताया.



गोरखपुर लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस

ये ट्रेन गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ से जुड़ेगी. वहीं कुशीनगर-सिद्धार्थनगर-संत कबीर नगर से भी बेहतर कनेक्टिविटी होगी. ट्रेन में 8 कोच होंगे. इसमें से 7 एसी कोच हैं और एक एक्जीक्यूटिव चेयर कार डिब्बा है. ये यूपी की पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन है. गोरखपुर से सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी. फिर 8 बजकर15 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी. उसके बाद 10 बजकर15 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी. इसके बाद वापसी में लखनऊ से शाम 5 बजकर 15 मिनट पर रवाना होकर रात 9 बजकर 13 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी. फिर रात 11 बजकर 25 मिनट पर गोरखपुर आ जाएगी.


जोधपुर अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस

ये ट्रेन जोधपुर-अहमदाबाद को जोड़ेगी. वहीं पाली-आबू रोड-पालनपुर-मेहसाणा को लिंक करेगी. ट्रेन अहमदाबाद से शाम 4 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी. फिर रात 10 बजकर 55 मिनट पर जोधपुर पहुंचेगी. इसके बाद अगले दिन सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर जोधपुर से रवाना होगी और 12 बजकर 5 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी.


संबंधित खबरें