PM Modi Prayagraj Visit: पीएम मोदी ने कुंभ नगरी में पूजा-अर्चना कर साधू-संतों से की मुलाकात
ब्यूरो: PM Modi Prayagraj Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 13 दिसंबर को तीर्थराज प्रयागराज का दौरा किया। इस दौरान पीएम ने त्रिवेणी संगम में पूजा-अर्चना कर महाकुंभ के सफल आयोजन की कामना की। इस मौके पर पीएम मोदी ने गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी की आरती कर वैश्विक कल्याण का भी संकल्प लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिवेणी में अक्षत, चंदन, रोली, पुष्प और वस्त्र भी अर्पित किए। पीएम मोदी ने साधु संतों का आशीर्वाद भी लिया।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहे।
निषादराज क्रूज से पहुंचे पीएम
प्रधानमंत्री मोदी निषादराज क्रूज पर सवार होकर संगम नोज पर पहुंचे। किला घाट पर फ्लोटिंग जेटी से होते हुए वे क्रूज पर सवार हुए। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साधु संतों से मुलाकात की और उनका अभिवादन किया। इस दौरान एक संत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मोतियों की माला भेंट की।
फिर पीएम मोदी संगम नोज पर बने पंडाल में पहुंचे। तीर्थ पुरोहितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की। तीर्थ पुरोहितों ने उनसे आचमन भी कराया। पीएम मोदी ने खड़े होकर त्रिवेणी का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया।