UP News: पुलिस का एक्शन प्लान तैयार, New Year पर इन लोगों पर होगी कार्रवाई
ब्यूरो: UP News: कल से नए साल की शुरुआत होने जा रही है, आज साल 2024 का आखिरी दिन है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को हर कोई नए साल पर जश्न मनाने, घूमने-फिरने और पार्टी करने के लिए जाता है। नए साल पर किसी तरह की विवाद की स्थिति न बने, इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है। राजधानी लखनऊ में पुलिस हुड़दंगाइयों पर सख्त एक्शन की तैयारी में है। इसके लिए पुलिस ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है।
नए साल पर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लखनऊ पुलिस ने तैयारी कर ली है। इस संबंध में जॉइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अमित वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नए साल के जश्न की आड़ में हुड़दंग करने वाले हुड़दंगाइयों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। इसके लिए लखनऊ पुलिस जगह-जगह अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी। वहीं पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रखेगी, साथ ही विवादास्पद पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई करेगी।
इसके अलावा पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों पर सड़कों पर उतरकर कार्रवाई करेगी। मनचले और शराबियों पर भी पुलिस की पैनी नज़र रहेगी। जॉइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अमित वर्मा ने लखनऊ पुलिस ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी का एक्शन प्लान तैयार किया है। नए साल पर कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए DGP प्रशांत कुमार और ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश लखनऊ पुलिस आयुक्त के कैंप कार्यालय पहुंचे।