Pratapgarh: साइकिल से बारात लेकर पहुंचा इंजीनियर दुल्हा, 100 बारातियों संग 10 किमी. चला

By  Md Saif December 10th 2024 04:58 PM

ब्यूरो: Pratapgarh:  प्रतापगढ़ में इंजीनियर दूल्हा साइकिल से बारात लेकर पहुंचा। शेरवानी में दूल्हा 100 बारातियों के साथ 10 किलोमीटर साइकिल चलाकर बारात के साथ पहुंचा। बारात जहां-जहां से गुजरी, वहां-वहां देखने वालों की भीड़ लग गई। दूल्हे का कहना है कि पर्यावरण शुद्ध रहे, इसलिए साइकिल से बारात निकाली। बारात में किसी भी प्रकार की आतिशबाजी नहीं हुई।

दूल्हा नमन तिवारी प्रतापगढ़ के विश्वनाथ गंज का रहने वाला है। वह कृषि विभाग में इंजीनियर है। उसके पिता अजय तिवारी पर्यावरण सेना संस्था के प्रमुख हैं। 6 महीने पहले उसकी शादी प्रयागराज की प्रिंशू मिश्रा से तय हुई थी।

  

दूल्हे ने बताया कि एक महीने पहले पिता ने मुझसे साइकिल से बारात निकालने की बात कही थी, मैं भी मान गया था। सोमवार को घर आए लोगों ने मुझसे पूछा कि गाड़ी नहीं है, बारात कैसे जाएंगे। इस पर दूल्हे ने कहा कि हम पर्यावरण का संदेश देंगे, इसलिए सभी बाराती मेरे साथ साइकिल से ही बारात चलेंगे। जब हमने यह बात लड़की को बताई, तो वह भी एक बार नाराज हो गई। लेकिन फिर मेरी बात मान गई, शादी में हमने एक भी पटाखा नहीं फोड़ा। नमन ने बताया कि साइकिल से 10 किमी चलने के बाद हमने कार का इंतजाम किया था। इसके बाद बारात कार से दुल्हन के घर पहुंची।

संबंधित खबरें