प्रयागराज: लोकसेवा आयोग के बाहर अभ्यार्थियों का विरोध जारी, रात में मोबाइल की लाइट में किया प्रदर्शन

By  Md Saif November 12th 2024 01:02 PM

ब्यूरो: प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रतियोगी छात्र वन डे वन शिफ्ट एग्जाम की मांग कर रहे हैं। साथ ही छात्रों की तरफ से नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया का भी विरोध किया जा रहा है। प्रदर्शन के लिए छात्र सोमवार को सुबह 10 बजे से ही आयोग के बाहर जुटने शुरू हो गए थे।

        

छात्रों को आयोग के दफ्तर तक पहुंचने से रोकने के लिए बैरिकेड लगाए गए थे, लेकिन छात्रों की भीड़ बैरिकेड तोड़कर गेट नंबर 2 के पास पहुंच गई। सुबह से ही लगातार आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र बैनर लिए बैठे हैं।

     

एक दिन में एक शिफ्ट में हो एग्जाम- छात्रों की मांग

रात में छात्रों ने मोबाइल की रोशनी में भी विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने खाली प्लास्टिक की बोतलें पीटकर विरोध जताया। बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्र-छात्राएं बैठे हैं। उनका कहना है कि जब तक आयोग की तरफ से आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक हम नहीं लौटेंगे। प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि आयोग से 41 जिलों में पीसीएस प्री 2024 आयोजित कर रहा है, इसे प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित किया जाना चाहिए। इससे एक दिन में एक शिफ्ट में परीक्षा कराई जा सके। ऐसा करने से नॉर्मलाइजेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

संबंधित खबरें