महाकुंभ में दिखीं 'सबसे सुंदर साध्वी' के बारे में जानिए

By  Md Saif January 13th 2025 06:00 PM

ब्यूरो: Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। महाकुंभ के पहले दिन ही करीब 1 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान किया। इसी बीच एक साध्वी की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। लोग पोस्ट के कमेंट सेक्शन में साध्वी को 'सबसे सुंदर साध्वी' लिख रहे हैं।  

सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि आखिर ये साध्वी कौन हैं और कहां से आई हैं? इनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किए जा रहे हैं।  

इन साध्वी का नाम एंकर हर्षा रिछारिया है। ये निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हुई हैं। ये खुद को साध्वी के साथ सोशल मीडिया एक्टिविस्ट और इन्फ्लुएंसर कहती हैं। हर्षा रिछारिया ने खुद को आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी महाराज का शिष्य बताया है। ये उत्तराखंड की रहने वाली हैं और खुद को हिंदू सनातन शेरनी भी बताती हैं।  


इंस्टाग्राम पर इनके 667K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर इनकी प्रोफाइल पर इनकी खूब रील्स, वीडियो और फोटो पोस्ट हैं। इन्होंने आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी महाराज के साथ भी अपने पोस्ट शेयर किए हैं। इस समय पूरे सोशल मीडिया पर इनकी ही वीडियो वायरल हो रही है। महाकुंभ में अखाड़े के साथ आते हुए इनकी वीडियो को अभी तक कई लाख लोग देख चुके हैं।

संबंधित खबरें