UPSSSC PET Exam: पीईटी परीक्षा में बड़ी कार्रवाई, प्रयागराज के इन केंद्रों में पकड़े गए दो सॉल्वर
ब्यूरोः आज प्रदेश में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से पीईटी की परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में प्रयागराज में दो सॉल्वर पकड़े गए। इसके बाद परीक्षा केंद्रों पर हंगामा शुरू हो गया।
इन परीक्षा केंद्रों में पकड़े गए सॉल्वर
जानकारी के अनुसार शनिवार को पीईटी की पहली पाली की परीक्षा चल रही थी। इस दौरान शिवकुटी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से एक सॉल्वर आशीष कुमार यादव और एक मूल अभ्यर्थी पकड़ा गया, जबकि सिविल लाइंस में रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज से दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए मुकेश यादव को पकड़ा गया है। इन सॉल्वर को थंब और आई स्कैन में पकड़ा गया। रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज में पकड़ा गया सॉल्वर पटना का रहने वाला है। पुलिस ने पकड़े गए सॉल्वर को हिरासत में ले लिया है और आयोग की ओर से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।
54 केंद्रों पर शुरू हुई परीक्षा
प्रयागराज में आज 54 केंद्रों पर परीक्षा हुई है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से कई दिनों से तैयारी की जा रही थी। वहीं, ओएमआर शीट शनिवार सुबह 7 बजे ही परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में भेजी गई। ओएमआर शीट के साथ पुलिस और सेक्टर सुपरवाइजर भी लगाए गए थे।