Prayagraj: रसूलाबाद घाट का नाम चंद्रशेखर आजाद के नाम पर होगा, 33 साल बाद प्रस्ताव पर लगी मोहर
ब्यूरो: Prayagraj: प्रयागराज के गंगा किनारे स्थित रसूलाबाद घाट का नाम बदल दिया गया है। रसूलाबाद घाट का नाम अब से चंद्रशेखर आजाद घाट होगा। सीएम योगी के निर्देश पर प्रयागराज नगर निगम ने यह फैसला लिया है। इस संबंध में एक सप्ताह के भीतर औपचारिक आदेश जारी कर दिया जाएगा और नई नेमप्लेट भी लगा दी जाएगी। बता दें कि रसूलाबाद घाट गंगा नदी के तट पर है।
रसूलाबाद घाट पर रोजाना कई शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है। इसी घाट पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का भी अंतिम संस्कार किया गया था। प्रयागराज ने इसकी शुरुआत साल 1991 में की थी, तब नगर निगम सदन ने प्रस्ताव भी पास कर दिया था। लेकिन 33 साल पहले पास हुए प्रस्ताव पर औपचारिक आदेश जारी नहीं हो पाया था।
सीएम योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को प्रयागराज दौरे पर आए थे। इस दौरान कई पार्षदों ने सीएम योगी के सामने ये मुद्दा उठाया था। सीएम योगी ने इस बारे में मेयर गणेश केसरवानी और नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को उचित फैसला लेने को कहा था। नगर निगम ने अब रसूलाबाद घाट का नाम शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम पर करने का फैसला ले लिया है। यह घोषणा मेयर गणेश केसरवानी ने की है। जल्द ही इस बारे में सभी औपचारिकताएं पूरी कर लिए जाने की उम्मीद है। महाकुंभ का विस्तार भी अब रसूलाबाद घाट तक हो गया है। ऐसे में महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु भी अब रसूलाबाद घाट को देख सकेंगे।